साहित्य रचना सिर्फ़ एक संस्था ही नही बल्कि ये एक परिवार है जो साहित्यकारों को एक जगह जोड़ने का काम करती है और उन्हें एक रचनाकार के रूप में अलग प्रसिद्धि और पहचान देने का काम करती है जो भी रचनाकार अच्छा लिखते है उनके लिए आख़िरी मंच हैं ये साहित्य रचना। साहित्य रचना एक ऐसा मंच है जहाँ रचनाकारों को उनके द्वारा लिखी रचनाओं को उचित मान सम्मान देना ही नही बल्कि रचनाकारों को साहित्य के क्षेत्र में एक विशेष पहचान देना भी हैं।
साहित्य रचना के वेबसाइट www.sahityarachana.org के बारें में
अक्सर हमारा ध्यान हिंदी के स्वर्णिम इतिहास के तरफ़ जाता है और हम सभी के दिमाग़ में हिंदी के प्रमुख रचनाकारों के नाम आते हैैं परंतु हमे आज के युवा लेखक और कवियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती है, ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि आज कल रचनाकारों की कमी है। ये सभी रचनाकार बहुत ही अदभुत लिखते हैं पर उनके पास ऐसा कोई मंच नहीं है जो उन्हें वैश्वीकरण के इस दौर में डिजिटल इंडिया के तहत उनकी रचनाओं को भौगोलिक सीमाओं से मुक्त कर एक आज़ाद और व्यापक मंच दे सके।
साहित्य रचना के इस वेबसाइट का मूल उद्देश्य हैं सृजनशीलता को आगे बढ़ाना और हिंदी साहित्य में रुचि रखनेवालों को एक सही और सशक्त प्लेटफार्म देना। बात यहीं पर समाप्त नहीं होती बल्कि हमारा उद्देश्य आने वाले पीढ़ी को साहित्य से जोड़ना और कलमकारों को एक नई पहचान देना भी है।
इन्हीं पहलूओं को देखते हुए साहित्य रचना ने इस वेबसाइट की शुरुआत की है जहाँ साहित्य रचना परिवार से जुड़े सभी रचनाकारों की रचनाओं का संकलन किया जाता है। उनकी पूरी बायोग्राफ़ी दी जाती है जिसका उद्देश्य एक ही है कि रचनाकारों को उनके द्वारा लिखी गई रचनाओं से उनको एक उत्कृष्ठ साहित्यकार के रूप में पहचान मिल सकें और साहित्य की सभी विद्याओं में हर तरह की बेहतरीन रचनाओं का संकलन एक बड़े मंच पर एक साथ लाया जा सके।