देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ये रुके रुके से आँसू ये दबी दबी सी आहें (ग़ज़ल) Editior's Choice

ये रुके रुके से आँसू ये दबी दबी सी आहें,
यूँही कब तलक ख़ुदाया ग़म-ए-ज़िंदगी निबाहें।

कहीं ज़ुल्मतों में घिर कर है तलाश-ए-दश्त-ए-रहबर,
कहीं जगमगा उठी हैं मिरे नक़्श-ए-पा से राहें।

तिरे ख़ानुमाँ-ख़राबों का चमन कोई न सहरा,
ये जहाँ भी बैठ जाएँ वहीं इन की बारगाहें।

कभी जादा-ए-तलब से जो फिरा हूँ दिल-शिकस्ता,
तिरी आरज़ू ने हँस कर वहीं डाल दी हैं बाँहें।

मिरे अहद में नहीं है ये निशान-ए-सरबुलंदी,
ये रंगे हुए अमामे ये झुकी झुकी कुलाहें।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें