देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

ये आँसू बे-सबब जारी नहीं है (ग़ज़ल) Editior's Choice

ये आँसू बे-सबब जारी नहीं है,
मुझे रोने की बीमारी नहीं है।

न पूछो ज़ख़्म-हा-ए-दिल का आलम,
चमन में ऐसी गुल-कारी नहीं है।

बहुत दुश्वार समझाना है ग़म का,
समझ लेने में दुश्वारी नहीं है।

ग़ज़ल ही गुनगुनाने दो कि मुझ को,
मिज़ाज-ए-तल्ख़-गुफ़्तारी नहीं है।

चमन में क्यूँ चलूँ काँटों से बच कर,
ये आईन-ए-वफ़ादारी नहीं है।

वो आएँ क़त्ल को जिस रोज़ चाहें,
यहाँ किस रोज़ तय्यारी नहीं है।


रचनाकार : कलीम आजिज़
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें