देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

विरोध (कविता) Editior's Choice

चुप रहने पर आवाज़ चुप हो जाती है एक दिन
भाषा चुप हो जाती है
व्याकरण बिगड़ जाता है चुप रहने से

चुप रहने से स्मृति क्षीण हो जाती है
मिटने लगती हैं यादें
पहचाना हुआ आदमी भी लगता है
एकदम नया
जैसे मिला हो पहली बार

चुप रहने से फ़र्क़ पता नहीं चलता कुछ
समझ के बारे में भी संदेह होने लगता है
विचार में लग जाता है घुन
जबकि वह कोई लकड़ी नहीं है
चुप रहने से मनुष्यता घटने लगती है
जन्म लेता है एक शातिर हत्यारा उसी चुप्पी से

फिर उस चुप आदमी के सामने हत्या भी होगी तो
वह निसहाय बन जाएगा
रोएगा लेकिन विरोध नहीं करेगा

चुप आदमी को कुछ नहीं सूझता
इतना चुप हो जाता है
ये उसकी आदत बन जाती है कि
वह पत्थर हो जाता है हर जगह

फिर उसकी हँसी चुप हो जाती है
उसके गीत चुप हो जाते हैं
उसकी पुकार चुप हो जाती है

इस तरह कोने में पड़े पड़े एक दिन
बिना कोई कारण बताए
उसकी साँस चुप हो जाती है।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें