देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

वसन्त का कैलेण्डर (कविता) Editior's Choice

दो तारीख़ों के बीच
बीतते हैं जो युग
उनका फ़ासला भी
दीवार पर टँगा कैलेण्डर
दिनों में बताता है

फिसल जाती हैं जो तारीख़ें हाथों से
चिपकी रह जाती हैं वो भी
कैलेण्डर पर

जन्म लेते हैं हम
जिन तारीख़ों में
स्वयं प्रसव पीड़ा से गुज़रकर
कैलेण्डर उन तारीख़ों के
सोहर गीत नहीं जानता

दीवार पर टँगा कैलेण्डर
फिर से
सूखा पेड़ बन जाता है

वसन्त का कैलेण्डर
मन की खूँटी पर टँगा है।


लेखन तिथि : मई, 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें