देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

वर्षा के बाद (कविता) Editior's Choice

पहली असाढ़ की संध्या में नीलांजन बादल बरस गए।

फट गया गगन में नील मेघ
पय की गगरी ज्यों फूट गई
बौछार ज्योति की बरस गई
झर गई बेल से किरन जुही।
मधुमयी चाँदनी फैल गई किरनों के सागर बिखर गए।

आधे नभ में आषाढ़ मेघ
मद मंथर गति से रहा उतर
आधे नभ में है चाँद खड़ा
मधु हास धरा पर रहा बिखर
पुलकाकुल धरती नमित-नयन, नयनों में बाँधे स्वप्न नए।

हर पत्ते पर है बूँद नई
हर बूँद लिए प्रतिबिंब नया
प्रतिबिंब तुम्हारे अंतर का
अंकुर के उर में उतर गया
भर गई स्नेह की मधु गगरी, गगरी के बादल बिखर गए।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें