देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

उलटबाँसी (कविता) Editior's Choice

मैंने दृष्टि से
लिया सुनने का काम

चुनांचे मेरी श्रवणेंद्रिय ने
मुझे दिखाए स्तब्धकारी दृश्य

स्पर्श ने सुनाया
शास्त्रीय राग कल्याणी दादरा
जीभ को बनाकर क़लम
वाणी की रोशनाई से
मैंने मंत्र लिखे सुबह के

और हाथ की उँगलियों ने
भजन गाया परिश्रम का

क्या ये सब
उलटबाँसियाँ हैं कबीर की?

कि इक्कीसवीं सदी के आते-आते
मेरे पाँव हो गए बालिग़
और उन्होंने शुरू कर दिया सोचना
संपूर्ण गरिमा के साथ

यहाँ तक कि दिमाग़
फटे-पुराने जूते पहनकर भी
दौड़ने लगा ओलंपिक की दौड़ में


रचनाकार : उद्‌भ्रान्त
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें