देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

उड़ते हुए (कविता) Editior's Choice

कभी
अपने नवजात पंखों को देखता हूँ
कभी आकाश को

उड़ते हुए।

लेकिन ऋणी मैं फिर भी
ज़मीन का हूँ

जहाँ
तब भी था—जब पंखहीन था
तब भी रहूँगा जब पंख झर जाएँगे।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें