देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

तोहरो रूप गढूँ मैं राधिका प्यारी (गीत) Editior's Choice

सुनो वृषभानु कुमारी, राधिका प्यारी
तोहरो पंथ निहारी, अँखियाँ दुखारी
म्हाने मत भी सताओ, नैनन समाओ
करो न देर अब आओ, राधिका आओ

म्हाने राधिका परसों, श्याम कहत रहा
कोई ऐसो गीत-गा, यार उण न दिखा
सुना पायल री छन-छन, वो मधुर खन-खन
एक ऐसी तान सुना, जाये महक मन

तोहरो रूप गढूँ मैं, राधिका प्यारी
कल-फिर कहत रहा मुझे, श्याम-बनवारी
आओ राधिका आओ, नैनन समाओ
म्हारे हिय में उतर थे, गीत बन जाओ


रचनाकार : रोहित सैनी
  • विषय :
लेखन तिथि : 2 मार्च, 2024
छंद : राधिका छंद
(13, 9 मात्रा पर विराम कुल चार पंक्ति (22मात्रा))
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें