देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

स्वाद की तलाश (कविता) Editior's Choice

जिसके जीवन में
सबसे ज़्यादा उदासी है
वह रोज़ सींचती है
फूल के गाछ
सुबह जगती है फूल की आशा लिए
कोई तो खिला होगा टहनी पर
हद ये कि
इस खिलने का एक कोना भी
परछाईं की तरह
नहीं गिरता उसके उदास चेहरे पर
यही होता है अक्सर
जहाँ छप्पन भोग है वहाँ
जीभ को स्वाद की तलाश है
जो वर्जित है वह एक कामना
जो नमक की तरह खारा है
उसके बिना मिठास नहीं आती
पानी का संगीत सुनने के लिए
बैठा था वह नदी के किनारे
दिखाई देती है
उछलती सतह पर काँटों से बिंधी मछली।


रचनाकार : शंकरानंद
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें