देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

स्वाभाविक जीवन (कविता) Editior's Choice

एक व्यक्ति विफलता से बना है
और इसमें कोई ख़ास बात नहीं है
ख़ास बात इसमें है कि वह
सफलता से कैसे बचा

सफलता जब प्यार और सुरक्षा का रूप धरकर आई
तो उसने कैसे छाँटा वितंडा

ममता और आकर्षण के झाँसों से निकलकर
उसने अकेले रहना
और समूह में काम करना कैसे सीखा

प्रशंसा के सामने
अपना एकांत कैसे बचाया

यश और प्रसिद्धि के रास्ते से बचते हुए
कैसे गया दुखियारों की राह पर

गुमनामी में सुकून से रहते हुए
उसके जीवन से गुज़रते हैं दुख-सुख
धूप और छाया की तरह

वह पृथ्वी पर रहता है मिट्टी की तरह
न इससे कम
न इससे ज़्यादा।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें