देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सुब्हान अल्लाह (कविता) Editior's Choice

भयानक तूफ़ान के ऐन बीच कश्ती है
मल्लाह है बेरहम लहरों से घिरा
कश्ती में लोग हैं जिन्हें उस पार लगाना है

एक कुएँ की तरह आकार लेती हिंसक लहरों में कश्ती है
मल्लाह की कश्ती में डर से चीख़ते बच्चे हैं
माँओं की गोद में ख़ौफ़ज़दा

कश्ती को उलटने-डूबने से बचाता मल्लाह है समंदर में
समंदर उनके बचने पर कहता है ‘सुब्हान अल्लाह'


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें