देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सिपाही (कविता)

हमें गर्व है,
उन वीर सपूतों पर,
जो माँ की ममता पिता का प्यार,
घर का मोह छोड़,
फ़ौज में जाते है।
हमें स्वाभीमान है,
वीर बहादुर जवानों पर,
जो जीवनसंगनी का प्यार,
मित्रो का स्नेह,
त्याग कर,
रणभूमि में अड़ जाते है।
है ग़ुरूर हमें देश के लाडलो पर,
जो हर मौसम की,
हार मार सह कर भी,
कभी शिकायत नहीं करते,
और ख़ुश रहते है,
हर हाल में।
हमें गर्व है,
उन रण बांकुरो पर,
जो हमें चैन की,
नींद सुला,
भिड़ जाते दुश्मनों से,
हर काल में।
सम्मान करता हूँ,
उन देश के,
हर सिपाही का,
जो अपनी जान की,
परवाह किए बिना,
दुश्मन के आगे अड़ जाते है।
हमें गर्व है,
उन वीर सपूतों पर,
जो माँ की ममता,
पिता का प्यार,
घर का मोह छोड़
फ़ौज में आते है।
जिन्हें कर्तव्य सर्वोपरि है,
जाति-पाति का
भेद नहीं,
धर्म नहीं बनता जिनकी बाधा,
होली हो या
हो दिवाली के पकवान,
चाहे हो ईद की सेवइयाँ,
मिल बाँट कर
कर लेते है आधा।
एक आदेश मानकर
और अनुशासन में रहकर,
अपने फ़र्ज़ का
आभास कराते है।
हमें गर्व है
उन वीर सपूतों पर
जो माँ की ममता पिता का प्यार
घर का मोह,
छोड़ फ़ौज में आते है।


लेखन तिथि : मार्च, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें