देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

शुतुरमुर्ग़ (कविता) Editior's Choice

अपनी बेचैनियों को उठाकर
कहाँ रख दूँ
किसी ताख पर
या लपेट कर सिरहाने
मेरे कान सोते क्यों नहीं
आँखें सूँघती रहती हैं
तुम्हारे सूजे होंठों को चखती है मेरी पेशानी
मेरे होंठ ऊँघते हैं
तुम्हारे चुंबनों के दौरान
सब गड़बड़ा गया है
मैं चीख़ कर हँसने लगी हूँ
और खिलखिला कर रोती हूँ

मेरी तप्त-वासनाओं को क्या हुआ है?
प्रेम है कि कोई लगातार गिरती बर्फ़
ठंडा पड़ता जा रहा है
सारा ग़ुस्सा, सारी जलन
मैं देख रही हूँ तुम ढँक रहे हो
ख़ुद को एक छाया से
जिसे मैं उधेड़ देना चाहती हूँ
किसी और के लिए निकले
तुम्हारे अस्फुट स्वर
मुझ में भर रहे हैं ठंडी हिंसा

सारे मुखौटे खींच कर पूछने
का मन है
कहो?
किसके लिए
तुम रंग रहे हो अपनी खाल
कहाँ छिपा दी है
वह विज्ञापन बनी आस्था
कट्टरता के नाख़ूनों को
किसके लिए मुलायम कर रहे हो
तुम किसी को पाने के लिए
कर सकते हो पार
अंटार्टिका
या सहारा रेगिस्तान भी
अपनी ज़मीन से भागते हुए
एक अजीब थकान में हूँ मैं
शुतुरमुर्ग़ की तरह
अपनी खोई हुई आग की तलाश में।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें