देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

शिखरों पर (कविता) Editior's Choice

पुकार थी,
सो चुना शिखर।
पता चला—
राख पुकार,
बढ़े क़दम थे-झूठ।
पर शिखर,
सबसे करता न्याय,
न्याय—
लोगों का उचित।
लोग—
जो सीखा उन्होंने,
लिखा खड़िया से स्लेट पर,
रटा पहाड़े की तरह,
जैसे कुछ और नहीं,
इससे आगे,
सीखने को—
कि आनंद शिखरों पर।
हमसे बाहर,
हमारा यतीम आनंद।
घिसने का,
टूटने का आनंद।
अकेला कंधा,
जिसे कोई न हीं दबाता,
उसका आनंद।
मेरे बाहर तिरा आनंद,
जिसे—
लपक लेते लोग,
फिर कहते—
तुम्हारा,
सिर्फ़ तुम्हारा...।
जैसे—
सन्नाटे के आँसू,
मन में कुढ़ता छंद,
पत्थर पर माथे का ख़ून,
माँ की बढ़ती झुर्रियाँ...


रचनाकार : तरुण भटनागर
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें