देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सज़ा (कविता) Editior's Choice

ईश्वर की अदालत में
एक नदी गिड़गिड़ा रही थी
कोई तालाब हाथ बाँधे
बैठा था उकड़ूँ

समंदर उम्मीद हारे खड़े थे
पर्वत अनमने से पसर गए थे
बावड़ियाँ ऊँघ रही थीं

एक-एक कर सभी को थी प्रतीक्षा
फ़ैसले की
निश्चित सज़ा की

उधर ईश्वर प्यास के मारे था बेहाल
कह भी नहीं पा रहा था
कोई भी उठे मेरे कंठ में बैठ जाए

मैं प्यासा नहीं मरना चाहता


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें