देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सौंदर्यवान है सब कुछ (कविता) Editior's Choice

घृणित कुछ रहा नहीं मेरे लिए
न रहा कुत्सित-कुरुप-गर्हित
अपने-अपने स्व में
सौंदर्यवान रहा सब कुछ।

पापियों के गले में
कंठहार की तरह शोभित रहा पाप
शाप, अभिशप्तों के शीश पर चढ़ा रहा सादर
अंधकार, बाहर-भीतर फैला अपने विस्तार में
नग्नता, दरिद्रता, विरूपता को देता रहा शरण
अपने-अपने स्व में सौंदर्यवान रहा सब कुछ।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें