देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सपने से बाहर (कविता) Editior's Choice

गा रहा है उनका रुधिर घृणा के गीत अपनी भुजाओं में
मलबे के ढेर पर वे बैठे हैं और यहीं बजाएँगे अपने ढोल

तारों से अनुपस्थित आकाश के नीचे
जल रही है उनकी ढिबरियाँ अँधेरों से लड़ते हुए

निर्वासन में उनकी साँसे सामान्य से अधिक गति में हैं
अधिक से कहीं अधिक जन्म ले रहे हैं उनके सपने

सपने से बाहर निकलकर वे
देखते हैं उनके उठे हाथ सपनों में

वे हस्बमामूल हैं अब तक
और उनके नाख़ून ख़ून की लालिमा से भर उठे हैं।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें