देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

सामना (कविता) Editior's Choice

हवा ख़िलाफ़ थी
और मैं जा रहा था

एक चौराहा ही गुज़रा था
मुझे लगा
साइकिल में कम हो रही है हवा

दूसरे चौराहे तक पहुँचते-पहुँचते
टायर से हवा हो गई हवा
पूरी तरह से

हवा बह रही थी
और हमारे यहाँ लोकतंत्र भी था
लेकिन मैं इस क़दर निरुपाय था
कि थोड़ी-सी भी नहीं भर सकता था हवा
अपनी साइकिल में

काफ़ी देर घिसटने के बाद
मैंने देखा
पेड़ के नीचे बोरे पर बैठा एक आदमी
एक पंप और टूटे बक्से के साथ
जब मैं उसके पास पहुँचा
झपकी ले रहे थे औज़ार
उस टूटे बक्से में

साइकिल को देखते ही
वह आदमी बक्से पर झुका
आँखें मलने लगा औज़ार

फिर उसने टायर खोला
ट्यूब को पानी भरे तसले में डुबोया
और कुछ ग़ौर से देखने लगा
जैसे तलाश रहा हो वह जगह
जहाँ दुश्मन ने बना रखा है
चोर दरवाज़ा

पानी के बुलबुले के नीचे
छिपा था
चोर दरवाज़ा

मुझे यह करिश्मा-सा लगा
जब निस्पंद टायर ज़रा हिला
फिर लड़खड़ाता हुआ उठा
और तनकर खड़ा हो गया
एक योद्धा की तरह

तनकर खड़े होने में
कितना सौंदर्य है
कितनी गरिमा
मैंने पहली बार महसूस किया।


रचनाकार : विनोद दास
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें