देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

रुक कर जाती हुई रात (कविता) Editior's Choice

रुक कर जाती हुई रात का
अंतिम छाँहों भरा प्रहर है
श्वेत धुएँ से पतले नभ में
दूर झाँवरे पड़े हुए सोने-से तारे
जगी हुई भारी पलकों से पहरा देते
नींद-भरी मंदी बयार चलती है
वर्षा-भीगा नगर
भोर के सपने देख रहा है अब भी
लंबे-लंबे धुँधले राजपथों में
निशि-भर जली रोशनी की
कुछ थकी उदासी मँडराती है।
पानी रँगे हुए बँगलों के वातायन से
थकी हुई रंगीनी में डूबा प्रकाश अब भी दिख जाता
रेशम-पर्दों, सेजों, निद्रा-भरे बंधनों की छाया-सा।

बुझी रात का अभी अख़ीरी पहर नहीं उतरा है,
दूरी के रेखा-छाँहों से पेड़ों ऊपर
ठंडा-ठंडा चाँद ठिठक कर मंदा होता
नभ की लंबी साया दूरी तक पड़ती है।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें