देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

रोना नहीं रोते (कविता) Editior's Choice

वे अपार दुखों और संकटों के बीच
एक ऐसे सफ़र पर हैं जो ख़त्म नहीं होता

दिल्ली में सीरिया का एक युवक मिला
उसके वीरान चेहरे पर जीवन की मरियल उजास थी

इराक़ से आई एक स्त्री अपने बचे-खुचे अखरोट
सरोजनी नगर में बेच रही थी
हींग की आख़िरी कुछ डिब्बियों में उसके बच्चों की साँसें थीं

लड़ता हुआ व्यक्ति कभी नाउम्मीद नहीं होता
यह मुझे सीरिया और ईराक़ के इन लोगों ने बताया

वे अब भी अपने सपनों में वतन के आज़ाद होने से कम
कुछ और नहीं देख पाते

मैं नहीं जानता वे किस पुल के नीचे बसेरा करते हैं
वे संभावनाओं के अँधेरे में अब भी सूरज के खिलने को देखते हैं

उनके माथे भीगे रहते हैं दिल्ली की गर्मी में
वे किसी के सामने पसारते नहीं अपने हाथ

वे हमारी तरह जीवन का रोना नहीं रोते।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें