देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

रोए क़ाबिल हाथ (कविता) Editior's Choice

साधो न्याय जबर का खेल
सभी सफल हैं सभी विजेता बाक़ी सारे फ़ेल

उसने उनको फ़ोन कर दिया उसने उनको चिट्ठी
लिख दी भैया बंद हो गई सबकी सिट्टी पिट्टी
रोए क़ाबिल हाथ क़ौम की मुरझा गई गुलेल

काले धन के मकड़जाल में सारी सत्ता आई
न्यायभवन में पोल वकीलों की गुणवत्ता लाई
संविधान के घटाटोप में दंड रहे हैं पेल

बाबा निर्धन भिक्षु रहे सो बाप भए चपरासी
ना खेती ना आरच्छन फिर कुल भी सत्यानासी
टीकाराम मिसिर की ख़ातिर देस हो गया जेल

सदियों से जो शोषक थे वे ही शोषित बन बैठे
पिछड़ेपन की लूट मची सारे घोषित बन बैठे
अपराधों के नंगनाच में बुद्धि हुई बेमेल

बेहिसाब दीनार कहीं डॉलर की खड़ी क़तारें
प्रगतिशीलता सिद्ध जरायमपेशा लोग बघारें
इसी हुनर में इंक़लाब की लगी हुई थी सेल


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें