देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

रज़ा (कविता) Editior's Choice

रज़ा आज भी पेंट करते हैं,
एक प्रार्थना की तरह
रंगीन-रंगहीन
रचते हैं वृत्त और वर्ग
अँधेरे उजालों के क्षितिज
रँगते हैं
सिरे जंगलों के
मुहाने नदियों के
अपनी अबोध मुस्कान से लिपट
लेते हैं दुपहरिया नींद
भोली-सी
इधर
हम बहस करते हैं
बस बहस निरर्थक
बिन रचे-बिन गहे
फोड़ते हैं नींदें
एक-दूसरे की
तीखी चोंचों से
खुट-खुट
हम पढ़ते भी नहीं
विचार भी नहीं करते
विचारधारा पर रहते हैं
बेचैन
रज़ा आज भी रचते हैं
सोते हैं अबोध नींद
मुस्कुराते हैं नींद में
उम्र गिलहरी उतर कर
उनके कंधों से
घूम आती है
जंगल सतपुड़ा के।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें