देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

रंग-ए-दुनिया कितना गहरा हो गया (ग़ज़ल) Editior's Choice

रंग-ए-दुनिया कितना गहरा हो गया,
आदमी का रंग फीका हो गया।

रात क्या होती है हम से पूछिए,
आप तो सोए सवेरा हो गया।

डूबने की ज़िद पे कश्ती आ गई,
बस यहीं मजबूर दरिया हो गया।

आज ख़ुद को बेचने निकले थे हम,
आज ही बाज़ार मंदा हो गया।

ग़म अँधेरे का नहीं 'दानिश' मगर,
वक़्त से पहले अंधेरा हो गया।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें