देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पुरानी शर्म (कविता) Editior's Choice

मैं चाहता हूँ कि भूल जाएँ लोग मुझे

सुखद आकांक्षा की तरह
नहीं आऊँ उनकी स्मृति में
और मिटा डालें वे अपनी
चेतना की स्लेट से मेरे
कर्मों-दुष्कर्मों का लेखा-जोखा

चाट जाएँ दीमक मेरे पार्थिव यश
जिन्हें मैंने नहीं इकट्ठा किया

मैं चाहता हूँ कि भूल जाऊँ ख़ुद को ही
कि शायद इसी तरह झुठला सकूँ
विरासत में मिली
हज़ारों साल पुरानी शर्म।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें