देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पुराने अँधेरे को (कविता) Editior's Choice

पुराने अँधेरे को गा रही हैं सफ़ेद चिड़ियाएँ
जिस पेड़ पर गा रही हैं
असमय झर रही हैं उसकी पत्तियाँ

मैं चाहता हूँ ऊँघने लग जाएँ
जमुहाई लेते हुए पत्थर
बेहतर हो सो ही जाएँ

पता नहीं धरती के किस हिस्से पर
कौन कवि कर रहा है
अपना अंतिम कविता-पाठ।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें