देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

प्रेम पिपासा (गीत) Editior's Choice

चंचल चितवन रूप देखकर, मैं अपना दिल हारा हूँ।
प्रेम पिपासा में भटके जो, वो आशिक़ आवारा हूँ।

मेरे मन के तार छेड़ता
है गोरी तेरा यौवन,
तुझको छूने से होता है
मेरे तन में स्पंदन।
प्रेम पिपासा में मन आकुल
सुनलो अब दिल की धड़कन,
मुझको गले लगालो अपने
बन जाऊँ मैं चन्दन वनन।
तुम पापा की परी और मैं, माँ का राज दुलारा हूँ।

मेरी नींद उड़ा देती है
छन-छन करती पग पायल,
अधरों पर मुस्कान तुम्हारी,
करती है अंतस घायल।
मस्त मगन मैं हो जाता हूँ
देख तुम्हारा दृग काजल,
कोई दीवाना कहता है
कोई कहता है पागल।
नेह भरे अनुबंध खोजता, मैं प्रेमी बेचारा हूँ।

तुमहो कोमल कुसुमकली सी
भँवरे करते हैं गूँजन,
मुझसे प्रिय सम्बंध बनालो
लेकर हमसे सात वचन।
पतझड़ को मधुमास बना दो
महका दो मेरा गुलशन,
बरस पड़ो बन प्रेम बदरिया
निकल न जाए ये सावन।
तुम हो नदिया का मीठा जल, मैं सागर तो खारा हूँ।


लेखन तिथि : जुलाई, 2021
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें