देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

प्रेम (कविता) Editior's Choice

तुम्हारे रक्त की लालिमा से
त्वचा में ऐसी आभा है
पानी में जैसे
केसर घुल जाता हो

आँखें ऐसे खींचती हैं
कि उनकी सम्मोहक गहनता में
अस्तित्व डूबता-सा लगे
अपनी सनातन व्यथा से छूटकर

भौंहों में धनुष हैं
वक्ष में पराग
तुम्हारी निष्ठुरता में भी
हँसी की चमक है
अवरोध जैसे कोई है नहीं
बस बादलों में ठिठक गया चंद्रमा है

तुममें जो व्याकुलता है
सही शब्द
या शब्द के सौंदर्य के लिए
वही प्रेम है
जो तुम दुनिया से करती हो!


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें