देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

प्रथम पूजनीय आराध्य गजानंद (कविता)

प्रथम पूजनीय प्यारे आराध्य गजानन्द,
मनोकामना पूरी करतें हमारे ‌गजानन्द।
कष्ट विनायक रिद्धि-सिद्धि फलदायक,
झुकाकर शीश हम करते है अभिनंदन॥

गणपत गणेश गणनायक एवं गजराज,
भोग में चढ़ाते आपके मोदक महाराज।
शीश पर तुम्हारे स्वर्ण का मुकुट चमके,
ज्ञान के भंडार लंबोदर शुभ करों काज॥

माता पार्वती और भोले शंकर के प्यारे,
हम दीन-दुखियों के बाप्पा आप सहारे।
पावन चतुर्थी पर घर पधारें आप हमारे,
सफल करो प्रभु सारे काज अब हमारे॥

सर्वप्रथम जपते सभी आपका ही नाम,
तीनो लोक गाएँ प्रभु आपका गुणगान।
कार्तिक के भाई सब की करतें भलाई,
भक्तों की सदा ही आपने लाज निभाई॥

रिद्धि-सिद्धि से आपने शादी जो रचाई,
ढोल और नगाड़े तेरे बाजे यह सहनाई।
लाभ एवं शुभ के आप राजा है जनक,
कई देत्यों का नाश कर पहचान बनाई॥


रचनाकार : गणपत लाल उदय
लेखन तिथि : 12 मई, 2020
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें