देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पत्थर (कविता) Editior's Choice

छेनी और हथौड़े के संघर्ष
सारे वातावरण में
डायनामाइट के धमाकों के बीच
बहुत भीतर तक टूट-टूट कर
पत्थर
कितने ज़्यादा ऊब गए हैं
हमेशा-हमेशा दीवार होते रहने से
पता नहीं कब से पत्थर
दीवार होना नहीं चाहते।

ठेकेदार की तरह पान खाकर
बिना बात गाली देना चाहते हैं।
बड़े साहब की मेम की तरह
चश्मा लगाकर छागल से पानी पीना चाहते हैं।
पहाड़ पर बहुत ऊपर तक चढ़कर
साहब की जीप की सीध में
नीचे तक लुढ़क जाना चाहते हैं।
कुल मिलाकर पत्थर
पहाड़ छोड़ देना चाहते हैं।

कहाँ जाएँगे
पत्थर पहाड़ छोड़कर कहाँ जा सकते हैं
इतने सारे पत्थर नर्मदा में डूब कर
शंकर भगवान भी नहीं हो सकते
सिर्फ़ छींट का लहँगा पहने
पीठ पर पत्थर बाँधे
पीढ़ी दर पीढ़ी
तंबाकू का पीक थूकते हुए
पत्थर
पत्थर ही तो फूट सकते हैं
या फिर दीवार होते रहने से ऊब सकते हैं।

हम जहाँ जा रहे हैं
वे पहाड़ तो बर्फ़ के हैं।


रचनाकार : शरद बिलाैरे
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें