देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

परिणति (कविता) Editior's Choice

दु:ख की प्रत्येक अनुभूति में,
बोध करता हूँ कहीं आत्मा है
मूल से सिहरती प्रगाढ़ अनुभूति में।
आत्मा की ज्योति में,
शून्य है न जाने कहाँ छिपा हुआ
गहन से गहनतर
दु:ख की सतत अनुभूति में
बोध करता हूँ एक महत्तर आत्मा है,
निविडता शून्य की विकास पाती उसी भाँति,—
सक्रिय अनंत जल-राशि से
कटते हों कूल ज्यों समुद्र के
एक दिन गहनतम इसी अनुभूति में
महत्तम आत्मा की ज्योति यह
विकसित हो पाएगी चिर परिणति महाशून्य में।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें