देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

पराजित मन (कविता) Editior's Choice

वसंत के बाद तो पेड़ हरे रहते हैं
उसकी छाया में मन
नए पत्तों से भर जाता है हर साल

यह कौन-सा वसंत है आया
जिसका कोई असर नहीं
देह एक ठूँठ है
साँस एक यातना
यह नए समय का दुःख है
जब खुले आकाश के नीचे
दम घुटता है

आवाज़ें बंद हो जाती हैं धीरे-धीरे
टूटी हुई टहनी की तरह
मैंने देह को गिरते देखा है

खिड़कियों को देखो तो हर लोहा
चुंबक की तरह आँखों को
अपने से चिपकाए है
दरवाज़े बंद हैं
पराजित मन जैसे
बिना पंख वाली चिड़ियाँ है
जिसकी आँखों में उड़ना अब भी बाक़ी है!


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें