देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

निगाह कोई तो तूफ़ाँ में मेहरबान सी है (ग़ज़ल) Editior's Choice

निगाह कोई तो तूफ़ाँ में मेहरबान सी है,
हर एक मौज समुंदर की पाएदान सी है।

हर एक शख़्स को गाहक समझ के ख़ुश रखना,
ये ज़िंदगी भी हमारी कोई दुकान सी है।

मैं आसमाँ की तरह मुद्दतों से ठहरा हूँ,
बदन में फिर भी ज़मीं जैसी कुछ थकान सी है।

दुखों का क्या है ये आते हैं तीर की मानिंद,
ख़ुशी हमेशा मिरे वास्ते कमान सी है।

क़दम सँभाल के रखना हसीन राहों पर,
फिसल गए तो फिर आगे बड़ी ढलान सी है।

ज़बान मुँह में हमारे थी जब ग़ुलाम थे हम,
हमारे मुँह में मगर अब तो बस ज़बान सी है।

अब आए दिन ही निकलता है आँसुओं का जुलूस,
हमारी आँख मुसलसल लहूलुहान सी है।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें