देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

नींद में जीवन (कविता) Editior's Choice

जन्म के समय
आँखें थीं बंद मगर
जाग रहा था मैं

आँखें खुलते ही
आने लगी
नींद

नींद में ही जीवन

अंततः जगे
विस्फारित आँखें
मलते, हिलाते हाथ
मुँह बिसूरते

लपकते प्रकाश-गति से

श्याम विवर में
होते अदृश्य।


रचनाकार : उद्‌भ्रान्त
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें