देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

नमन (घनाक्षरी छंद) Editior's Choice

खगोलीय जहान हो, या गूँजता विमान हो,
अपने तिरंगे का तो, अलग मक़ाम है।

तकनीक का है जोर, चमके हैं चारों ओर,
पैर धरती पे म्हारे, हाथ में लगाम हैं।

कोशिशों की भरमार, युवा-अनुभवी ज्वार,
हिम्मतों के दिन संग, साहस की शाम है।

शत शत नमन है, उन महावीरों को जो,
दोनों कर एक कर, कर रहे काम हैं।


लेखन तिथि : 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें