देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

नकारने की भाषा (कविता) Editior's Choice

उसने धीरे से मेरे कान में कहा
चलो मेरे संग
तुम्हें चाँद की सैर करवाता हूँ
मैं बिना कुछ सोचे उछल कर उसकी
साइकिल के डंडे पर चढ़ बैठी

उसने कहा मुझसे मुझे दर्द है
तुम इसे महसूस करो और
मैंने दर्द की पराकाष्ठा में आँखें मूँद लीं
उसने कहा यह भी कि मैं प्यार करता हूँ तुमसे
मेरे प्यार की गहराई को समझो और
मेरे होंठों पर रख दिए अपने गर्म दहकते होंठ
मैं शिद्दत से उसके प्यार को महसूसने लगी

कहा उसने हम दो नहीं एक जान हैं
सब कुछ भुला कर मुझमें समा जाओ और
मेरी पहचान के सारे निशान धुँधले पड़ने लगे

वह कहता रहा और मैं सुनती रही
वह कहता रहा और मैं करती रही
इस तरह एक दिन मैं बेगानी हो गई अपनी ज़बान से
मैं नकारने की भाषा भूल गई।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें