देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

नफ़रत (कविता) Editior's Choice

नफ़रत को पहचानना आसान है
क्योंकि वह अब एक प्रवृत्ति है

अक्सर हमारे सबसे आत्मीय क्षणों
में भी वह विद्यमान होती है
हमारे भीतर
ज़िम्मेदारियों से मुक्त होने का तो
सबसे मुफ़ीद हथियार है ही वह

आप बड़े आराम से कह सकते हैं
मुझे नफ़रत है उन सबसे जिनके
बीच पड़ रहा है मुझे रहना

और निर्द्वंद्वता से बिता सकते हैं
उनके साथ भविष्य के बीस साल

और बीस साल बाद संभव है प्रस्तुत करें
अपने अनुभव का निचोड़ कि
दरअसल नफ़रत की ही थी वह मज़बूत
डोर जिसने बाँधे रखा हमें इतने साल

इस ज़माने में नफ़रत करते हुए
जीना ज़्यादा आसान है बनिस्बत
प्रेम करते हुए जीने के

प्रेम करते हुए हो सकता है
आपको रुकना पड़े किसी के
सिर को थामे अपने कंधों पर थोड़ी देर

जबकि आपको जल्दी है
जाने की
आगे की ओर!


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें