देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मुझे याद है (कविता) Editior's Choice

और वहाँ मैं खड़ा था तुम्हारे खिलखिलाकर
आने के समय
मैंने पेड़ से एक बचा आम तोड़ा
और तुम्हें दे दिया
पीछे फेंकी हुई चुटीली बात बरछी की तरह
ज़मीन में चुभ गई
मुझे याद है। उसने हमारे-तुम्हारे बीच
बर्फ़ की पारदर्शी चट्टान जमा दी।

तुमने एक तरफ़ अपनी उँगलियाँ रखीं
सोने दूसरी तरफ़
और हम दोनों ने बर्फ़ में झाँका
और अपने-अपने चेहरों को गिरफ़्तार देखा।
रास्ते में मुझे सिर्फ़ धूल याद है
और पहुँचने का झुटपुटा
और घनी अमराई
और लंबे बरामदे में से कोई लालटेन लेकर
जाता हुआ।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें