देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मूल चुका ना पाओगे (कविता)

तुम कितने भी
बड़े हो जाओगे,
पर मूल ना
चुका पाओगे।
तुम करो ग़लतियाँ हज़ार
पर माँ की
बद-दुआ,
कभी ना पाओगे।
माँ ने कितने
कष्ट सहे है,
तुम्हारी कुशल-क्षेम
पाने के लिए।
चाहे दिन
या हो रात,
सुबह हो या शाम,
तिल-तिल मरती
पर माँ के हाथ,
बढ़ते दुआ
देने के लिए।
माँ होती
ही ऐसी,
ममता से
बड़ा न पाओगे।
तुम कितने भी
बड़े हो जाओ,
पर मूल ना
चुका पाओगे।
पिता की तरह
नारियल
माँ नहीं बन पाती,
माँ लीची बन
कर रह जाती।
पुत्र कपूत
अगर हो तो भी,
पर माँ हमेशा
सपूत बोलकर
अपनाएगी।
ऐसी माँ
की अभिलाषाओं पर,
पानी फेर,
क्या तुम
सुखी रह पाओगे।
तुम कितने भी
बड़े हो जाओ
पर माँ का
मूल ना चुका पाओगे।
माँ की ममता
के भावो को,
पढ़ा कब-कब है,
माँ की अनदेखी कर,
बातों को
झूठा मढ़ा जब-जब
आने वाली संतान,
तब तुम्हारी
करेगी उपेक्षा,
तब माँ को
कभी ना भूल पाओगे।
तुम कितने भी
बड़े हो जाओ,
पर माँ का मूल
ना चुका पाओगे।


लेखन तिथि : नवम्बर, 2022
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें