देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मित्र (लघुकथा)

"अरे तुम यहाँ बैठे हो मित्र! मैं तुम से मिलने तुम्हारे घर गया था।"
"पढ़ाई करने के लिए यही जगह अच्छी लगती है।
यहाँ मैं और मेरी किताबें एक दूसरे से अच्छे से बातें कर लेते है।"
"अच्छा मज़ाक कर लेते हो, भला किताबें कैसे बातें करेंगी?"
"करती हैं मेरे भाई! कभी मन लगाकर पढ़ो फिर देखना कमाल"
"ओह! ये बात है, इसलिए आज कल तुम ज़्यादा नज़र नहीं आते?"
"हाँ भाई ! मैं सोचता हूँ अच्छे से तैयारी कर लूँ ताकि अपने पैरों पर अच्छे से खड़ा हो जाऊँ"।
"बात तुम्हारी सही है पर इतना परेशान न हो जो होगा
देखा जाएगा। अब तुम मुझे ही देखो, बिंदास रहता हूँ। आने वाले कल के लिए रोता नही हूँ, जो होगा देखा जाएगा। भाग्य मे जो लिखा है वही होगा"।
"पर मैं भाग्य के सहारे नहीं बैठ सकता मैं मेहनत करूँगा।
ख़ूब मन लगाकर पढ़ूँगा। यही किताबें एक दिन मुझे कामयाबी की मंज़िल दिलाएगी। अब तुम जाओ और मुझे पढ़ने दो"।
"ठीक है मित्र जा रहा हूँ, पर याद रखना तुम ख़ुद को परेशान कर रहे हो, यूँ अकेले बैठ कर"।
"अरे भाई! मेरे साथ मेरी किताबें है और ये किताबें ही मेरी सबसे अच्छी मित्र हैं। मै अकेला नहीं हूँ"।
"तो क्या मैं तुम्हारा मित्र नहीं हूँ"?
"तुम भी हो, पर इस समय मुझे तुम्हारी ज़रूरत नहीं है। मुझे सिर्फ़ पढ़ना है मुझे इस समय बस इन किताबों का साथ चाहिए"।
"ठीक है मित्र मैं जा रहा हूँ। तुम ख़ूब मन लगाकर कर पढ़ना और हाँ! अगर कुछ मेरे लायक काम हो, तो ज़रूर बताना। मैं हमेशा तुम्हारे सुख दुख में साथ हूँ"।
"धन्यवाद भाई"।
"मित्र को धन्यवाद नहीं बोलते गले लगाकर जाने को बोलते हैं। ठीक है, मैं चला वैसे भी मैंने तेरा बहुत समय ले लिया"।
"कोई बात नहीं भाई! कम से कम तू मुझे ढूँढ़ते-ढूँढ़ते पास आ तो गया वरना और लोग तो मेरी नाकामयाबी देख कर भाग जाते हैं, कुछ लोग तो बहुत नज़रअंदाज़ करते हैं, इसलिए मेरे शब्दों में कठोरता आ गई है"।
"अरे! तू इतना परेशान क्यूँ है... मैं हूँ ना तेरा मित्र। तुझे घबराने की ज़रूरत नहीं है। अब तू पढ़ाई कर! अब मैं जब भी तुझ से मिलने आऊँगा, तेरे लिये उपहार में किताबे लाऊँगा"।

संस्कार संदेश: किताबें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती हैं। इनका उपयोग हमारे जीवन को प्रकाशमय बनाता है।


रचनाकार : शमा परवीन
लेखन तिथि : 15 अप्रैल, 2002
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें