देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मेरे नाज़ुक सवाल में उतरो (ग़ज़ल) Editior's Choice

मेरे नाज़ुक सवाल में उतरो
एक हर्फ़-ए-जमाल में उतरो

नक़्श-बंदी मुझे भी आती है
कोई सूरत ख़याल में उतरो

फेंक दो दूर आज सूरज को
ख़ुद ही अब माह-ओ-साल में उतरो

ख़ूब चमकोगी आओ शमशीरो
मेरे ज़ख़्मों के जाल में उतरो

कुछ तो लुत्फ़-ए-तज़ाद आएगा
मेरे ग़ार-ए-ज़वाल में उतरो

ख़्वाह पतझड़ की ही हवा बन कर
पेड़ की डाल डाल में उतरो

मुज़्महिल रात और तन्हाई
काश ख़्वाब-ए-विसाल में उतरो

ऐ 'ज़फ़र' पेश है महा-भारत
आदमियत की ढाल में उतरो


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें