देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मेरा प्रेम (कविता) Editior's Choice

मैं जो बोलता हूँ वह मेरा बोला नहीं
उसमें उनकी आवाज़ शामिल है
जो मेरी तरह बोलते हैं

उनके बोलने में प्रेम के अलावा
क्रोध, हिक़ारत और नफ़रत भी है
वे सिरे से बदसूरत करतूतों के ख़िलाफ़ हैं

मेरी आवाज़ में उनके क्रोध की समवेत चीख़ है
और नफ़रत में खौलते ज्वालामुखी की आग
वे इसमें उन्हीं चीज़ों को भस्म करना चाहते हैं
जो इस दुनिया के ख़िलाफ़ हैं

मैं उनके साथ हूँ इसलिए मेरी आवाज़ में उनका बोलना है
मैं अपने से अधिक उनके बोलने को प्रेम करता हूँ।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें