देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मेरा कवि (कविता) Editior's Choice

धूप, हवा और पानी से दूर
खिड़कीविहीन दफ़्न हूँ मैं
अपनी इस कोठरी में

मकड़ियों ने जाले बुन दिए हैं
मेरी पलकों पर
समय के खुरदुरे हाथों से दूर
फिर भी नज़दीक ही कहीं
जम रहा हूँ मैं अपने माथे
कंधों और गर्दन से झाड़ता हुआ
भुरभुरी मिट्टी की परतें

बंद आँखों में उभरता है
अँधेरे का गुंबद धीरे-धीरे

हवा है अवसन्न
दीवारों से टकराकर लौटती हुई
बासी गंध

चूहों, झींगुरों और मच्छरों की
भिनभिनाहट के बीच सड़े
पसीने की तीखी दुर्गंध

यह कबीर की दुनिया
नहीं है और न ही ख़ाला का घर
यह मेरी अपनी दुनिया है जिससे
बाहर है मेरा कवि

धूप, हवा और पानी से दूर
खिड़कीविहीन दफ़्न हूँ मैं
अपनी इस कोठरी में।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें