देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मेरा देवता मौन है कई दिनों से (कविता) Editior's Choice

हे मन्दिर के पुजारी!
नाराज़ तो हुए होंगे मुझसे
कि नैवेद्य के समय
चित में अर्पण नहीं था।

हे सरसों, गुलाब, नर्गिस और डेज़ी के फूल!
नाराज़ तो हुए होंगे मुझसे
कि वसन्त में
पतझड़ के गीत लिखे।

हे कोयल, मैना, बुलबुल और गौरैया!
नाराज़ तो हुए होंगे मुझसे
कि कलरव में
सन्नाटा देखा।

हे वीणा, बाँसुरी, ढोल और मजीरा
नाराज़ तो हुए होंगे मुझसे
कि नाद
बिन स्पन्दन के लौट गई।

हे वैरागी, ऋतुराज, नभचर और अनुनादी!
माफ़ करना मुझे
कि मेरा देवता (प्रिय)
मौन है कई दिनों से…


लेखन तिथि : जनवरी, 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें