देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मर के टूटा है कहीं सिलसिला-ए-क़ैद-ए-हयात (ग़ज़ल) Editior's Choice

मर के टूटा है कहीं सिलसिला-ए-क़ैद-ए-हयात,
मगर इतना है कि ज़ंजीर बदल जाती है।

असर-ए-इश्क़ तग़ाफ़ुल भी है बेदाद भी है,
वही तक़्सीर है ताज़ीर बदल जाती है।

कहते कहते मिरा अफ़्साना गिला होता है,
देखते देखते तक़दीर बदल जाती है।

रोज़ है दर्द-ए-मोहब्बत का निराला अंदाज़,
रोज़ दिल में तिरी तस्वीर बदल जाती है।

घर में रहता है तिरे दम से उजाला ही कुछ और,
मह ओ ख़ुर्शीद की तनवीर बदल जाती है।

ग़म नसीबों में है 'फ़ानी' ग़म-ए-दुनिया हो कि इश्क़,
दिल की तक़दीर से तदबीर बदल जाती है।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें