देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मंज़ूर नहीं (नवगीत) Editior's Choice

बहुत अच्छी लगती हैं मेड़ें
खेतों की सिंचाई के लिए
कितनी प्यारी लगती हैं कुर्सियाँ
भलाई के लिए।

बहुत मौजूँ लगती हैं दीवारें
घरों की सुरक्षा के लिए
बहुत भली लगती हैं खाइयाँ
किलों के आस-पास,
कितनी सुन्दर लगती हैं घाटियाँ
तराई के लिए।

लेकिन...
ये मेड़ें, ये कुर्सियाँ, ये दीवारें...
मुझे हरगिज़ मंज़ूर नहीं
आदमी और आदमी के बीच
तबाही के लिए।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें