देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मंज़िल पर हूँ (नज़्म)

मंज़िल पर हूँ, पैरो को अब और चलने की ज़रूरत ना रही,
दिल में इस तरह से बसे हो कि मन्दिर में तेरी मूरत ना रही।
फ़लक़, पंछी, ये ख़ामोश कहकशाँ, सब मुझको सदा देते हैं,
ज़र्रे-ज़र्रे में बस तू ही है, तू ना दिखे ऐसी कोई सूरत ना रही।
ख़ता तो बहुत की मैंने, और शिकायतों का भी है क्या हिसाब,
फिर भी बरसी है रहमत इस क़द्र, दिल में कोई कुदूरत ना रही।
तू ही रहा बाक़ी मुझमें, हो जुदा ऐसी तेरी भी आरज़ू तो नहीं,
किससे कहूँ ऐ रहबर मेरे! सुनलें मेरी अब वो हुज़ूरत ना रही।
ज़िंदगी बसर की, 'सुराज' तूने मुराद-ओ-मुक़द्दर की तलाश में,
तिरे नूर-ए-जमाल से उतरी बेख़ुदी, अब ज़िंदगी बे-नूरत ना रही।


लेखन तिथि : 2023
            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें