देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मनहूस श्रोता (कविता) Editior's Choice

हास्य रस सुनके भी टस से न मस हुआ
सरस न लगी हो तो व्यंग्य ही तू कस दे
धन नहीं माँगता सुमन नहीं माँगता मैं,
नहीं चाहता हूँ मुझे यश का कलश दे,
गा गा के सुनाई मैंने तुझे कविताई भाई,
भूल हुई अब न सुनाऊँगा बकस दे
घूस-सा मुँह लिए हुए फूस-सा पड़ा हुआ है
अरे मनहूस एक बार तो तू हँस दे!


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें