देशभक्ति / सुविचार / प्रेम / प्रेरक / माँ / स्त्री / जीवन

मैं एक आहट आगत की (कविता) Editior's Choice

मैं एक मिथक हूँ सखि
मुझे जानना उपनिषदों में गहरे उतरना है
आसान होता है किसी धर्म को उसकी स्थूलता में पकड़ना
अपनी आस्थाओं का विज्ञापन करना
इसे दर्शन
यह मानोगी तो गहरे उतरोगी

मैं एक भ्रम हूँ सखि
मुझे छूना मृगमरीचिका है
कितना भागोगी मेरे पीछे, निर्मल नद की चाह में
बहुत कठिन है, छायाओं के आर-पार उतरना
प्रेम है मेरा धर्म
जितना जानोगी उलझ जाओगी

मैं एक आहट हूँ आगत की
मेरे सिरहाने दर्शन है, पैताने कला
एन वक्ष पर कौस्तुभमणि-सा सजा प्रेम है
वारुणी की हल्की हिलोर है तुम्हारा असमंजस
सुनोगी तो मान पाओगी

सखि, मैं प्रतिच्छाया नहीं तुम्हारी
मैं स्वयं संपूर्ण हूँ,
सूर्य अग्नि पुष्प बन मेरे अलकपाश में गुँथा है
चाँद कंगन में सजता है
समुद्र मेरी राह तकते हैं,
पर्वत ऊँघते हैं प्रतीक्षा में मेरी
मिलोगी तो जान जाओगी

मत खेलो खेल सखि
मैं जीतने के लिए नहीं हारने के लिए खेलती हूँ
मत बिछाओ बिसात बातों की
मेरे शब्द जब पां से बनते हैं, लोग अर्थ हार जाते हैं
खेलोगी तो जीत कर भी हार जाओगी।


            

रचनाएँ खोजें

रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें