अगर तू सूर्य होता
तो दिन भर आसमान में जलता रहता
अगर तू चाँद होता
तो पूर्णिमा से एकम तक
तुझे रोज़-रोज़ क़साई के कत्ते से
कटना पड़ता।
अगर तू तारा होता मेरे लाल
तो मुझसे कितना दूर होता
अच्छा हुआ तू बद्री नारायण हुआ।
रचनाएँ खोजने के लिए नीचे दी गई बॉक्स में हिन्दी में लिखें और "खोजें" बटन पर क्लिक करें